फिरोजाबाद, 15 मार्च (हि.स.)। दिल्ली से फर्जी कागज तैयार कर कन्टेनर गाडी की बॉडी में बॉक्सनुमा डिब्बों में छिपाकर अवैध शराब बिहार ले जायी जा रही थी। मंगलवार को गाड़ी के हादसे का शिकार होने के बाद थाना शिकोहाबाद पुलिस ने इस अवैध शराब को पकड़ा है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना शिकोहाबाद प्रभारी उदयवीर सिंह मलिक पुलिस टीम के साथ मंगलवार को क्षेत्र में गस्त पर थे तभी उन्होंने सूचना पर एटा चौराहा फ्लाईओवर के ऊपर से अवैध अंग्रेजी शराब हरियाणा मार्का से लदा एक कैंटर पकड़ा है। जिसमें से कुल 222 पेटी व 65 क्वाटर खुले हुए अवैध अंग्रेजी शराब (हरियाणा मार्का) बरामद हुई है। पुलिस ने वाहन स्वामी सदाकत पुत्र उस्मान निवासी 449 नाहलं थाना मसूरी जिला गाजियाबाद व मैसर्स पारस इण्टर प्राइसेस दुकान नम्बर के 41 कमरूउद्दीन नगर मुन्डका वेस्ट दिल्ली के मालिक नाम पता अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
थाना प्रभारी के अनुसार बरामद अवैध शराब कन्टेनर मालिक सदाकत द्वारा मैसर्स पारस इण्टर प्राइसेस दुकान नम्बर 41 कमरूउद्दीन नगर मुन्डका वेस्ट दिल्ली के मालिक की मिली भगत से ऑटो पार्ट्स की फर्जी बिल्टी बनाकर दिल्ली से समस्तीपुर, बिहार कूटरचित दस्तावेज तैयार कर कन्टेनर गाड़ी की बॉडी में प्लाईवुड से पूरी बॉडी को दो भागो में बांटकर बॉक्सनुमा बनाये गये थे। जिनमें अवैध शराब जो हरियाणा से बिहार राज्य जा रही थी। यह कैंटर एनएच-2 फ्लाईओवर एटा चौराहा शिकोहाबाद पर अज्ञात वाहन से टकरा गई। जिसके बाद इस गाड़ी से सूचना पर अवैध शराब बरामद की गयी है।