बाराबंकी, 15 मार्च (हि.स.)। होली पर्व के मद्देनजर पुलिस एवं प्रशासनिक अमले ने मंगलवार की शाम को पूरे कस्बे से लेकर चौराहे तक पैदल गश्त किया। अधिकारी कस्बे के प्रत्येक गली-कूचे में घूमें।
उप जिलाधिकारी केडी शर्मा, पुलिस उपाधीक्षक दिनेश कुमार दुबे व थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद बाबू मिश्रा की अगुवाई में नगर पंचायत अध्यक्ष बद्री विशाल त्रिपाठी की मौजूदगी में प्रशासन ने लोगों को शांति एवं सुरक्षा का एहसास दिलाए जाने को लेकर पैदल गश्त किया।
चेयरमैन के साथ अधिकारी रामनगर डिग्री कॉलेज से होते हुए बुढ़वल चौराहे पहुंचे। कस्बे की प्रत्येक मस्जिदों पर पहुंच यहां मौजूद मुस्लिम भाईयो से भी शब-ए-बारात व जुम्मे की नमाज के बारे में भी जानकारी ली।
उप जिलाधिकारी केडी शर्मा ने लोगों को समझाते हुए कहा कि किसी प्रकार का विवाद नहीं करना है। रामनगर कस्बा हमेशा से ही शांति के लिए जाना जाता रहा है। इसलिए कोई दिक्कत हो तो आप फौरन उन्हें जानकारी दे। वह तुरंत मौके पर पहुंचकर मामले का हल करेंगे।
चेयरमैन बद्री विशाल त्रिपाठी ने लोगों से कहा कि मैं स्वयं साथ चलूंगा किसी प्रकार की दिक्कत ना हुई है ना होगी। क्षेत्राधिकारी ने भी लोगों को समझाया कहा होली खुशियों का त्योहार है त्यौहार प्रेम से ही मनाएं। पुलिस आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर हर वक्त तैयार है।
कोतवाल विनोद बाबू मिश्रा ने मुस्लिम भाईयों को समझाते हुए कहा कि अगर जुम्मे की नमाज में आते-जाते वक्त किसी बच्चे ने रंग छोड़ भी दिया तो किसी प्रकार का आप सभी को विवाद नहीं करना है। मिलजुल कर दोनों त्योहारों को मनाना है। किसी प्रकार की कोई दिक्कत होती है तो उनके सीयूजी नम्बर पर तुरंत संपर्क करें। मामले का तुरंत निस्तारण किया जाएगा। इस अवसर पर हिंदू या मुस्लिम समाज के तमाम संभ्रांत लोग मौजूद रहे और सभी ने पुलिस प्रशासन का सहयोग करने के बात कहीं।