12 मार्च को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में दीवानी एवं बैंकों के प्री लिटिगेशन वादों की होगी सुनवाई

Share

कानपुर, 04 मार्च (हि.स.)। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ द्वारा दिए दिशा-निर्देशों के अनुपालन में जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मयंक कुमार जैन की अध्यक्षता में 12 मार्च राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।

दीवानी न्यायालय परिसर कानपुर नगर में होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर नगर श्रद्धा त्रिपाठी द्वारा यह भी बताया गया कि आने वाली 12 मार्च को राष्ट्रीय लोक अदालत में दीवानी न्यायालय में लंबित सभी प्रकार के वाद जो सुलह योग्य हैं एवं बैंकों के प्री लिटिगेशन वादों का अधिक से अधिक संख्या में निस्तारण सुलह समझौते के आधार पर किया जाएगा।