अनूपपुर: कार व बाइक की टक्कर में बाइक चालक की मौत

Share

अनूपपुर, 14 मार्च (हि.स.)। कोतमा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पैरीचुआ रीवा हाऊस के पास सोमवार शाम तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को ठोकर मार दी, जिससे बाइक चालक दिनेश कुमार पनिका निवासी बैहाटोला बिजुरी की मौत हो गई, जहां पुलिस ने कार चालक के खिलाफ धारा 304ए के तहत मामला दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया।

जानकारी के अनुसार दिनेश कुमार पनिका अपने मोटर साईकिल में कोतमा से अपने घर बिजुरी बैहाटोला जा रहा था, बिजुरी की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार क्रमांक एमपी 65 सी 1203 ने पैरीचुआ सड़क रीवा हाऊस के पास ठोकर मार दी। जिससे बाइक चालक दिनेश कुमार पनिका की मौके पर ही मौत हो गई। जिसकी सूचना आसपास के लोगो एवं राहगीरों ने पुलिस सहित एम्बुलेंस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए पंचनामा तैयार करते हुए शव को पीएम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोतमा भेजा। पुलिस ने मृतक के भाई हरिराम पुत्र श्यामलाल पनिका की शिकायत पर कार क्रमांक एमपी 65 सी 1203 के चालक के खिलाफ धारा 304ए के तहत मामला दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।