उत्तराखंड में कोरोना के 624 नए मामले, 02 की मौत

Share

देहरादून :- उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में सोमवार को कोरोना के प्रदेश भर में कुल 585 नए मामले और 02 संक्रमितों की मौत है। अभी भी 12 हजार से ज्यादा सक्रिय मरीजों का उपचार चल रहा है। राज्य में कुल 49,186 लोगों को कोरोनारोधी टीका लगाए गए हैं।

सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक 19,789 लोगों को कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आई जबकि 24,203 से अधिक मरीज के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। प्रदेश में चार जिलों में इकाई अंक और आठ जिलों में दहाई अंक और एक जिले में तिहाई अंक में मरीज मिले हैं। प्रदेशभर में आज 4062 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए। राज्य में कुल सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 12,239 पर आ गई है।

राज्य के सभी जिलों में कोरोना के 624 नए मरीज मिले। इनमें से देहरादून में 193, हरिद्वार में 63, नैनीताल में 49, अल्मोड़ा में 78, बागेश्वर में 08, चमोली में 08, चम्पावत में 04,पौड़ी में 55, पिथौरागढ़ में 10, रुद्रप्रयाग में 37, टिहरी में 08, उधमसिंह नगर में 92 जबकि उत्तरकाशी में 19 मामले मिले हैं।

देहरादून और नैनीताल में एक-एक मरीज की मौत हुई। राज्य में संक्रमण की दर 3.06 प्रतिशत और रिकवरी दर 82.25 पर बना हुआ है।

सोमवार को राज्य भर के 1350 केन्द्रों पर कुल 49,186 हजार के करीब लोगों को कोरोनारोधी टीके लगाए गए। प्रदेश में कुल प्रिकाशन डोज 11,716 लोगों को लगाई गई।