गाजियाबाद : दूसरे दिन केवल गठबंधन प्रत्याशी किया नामांकन, खरीदे गए 40 पर्चे

Share

गाजियाबाद :- गाजियाबाद में नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन शनिवार को केवल साहिबाबाद के सपा-लोकदल गठबंधन के प्रत्याशी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। वहीं सभी पांचों विधानसभाओं से 40 लोगों ने नामांकन पत्र खरीदे।

साहिबाबाद विधानसभा से सपा रालोद गठबंधन के प्रत्याशी व पूर्व विधायक अमरपाल शर्मा अपना नामांकन दाखिल किया। इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि उनकी जीत निश्चित है। उन्होंने अपने कार्यकाल में बहुत विकास कार्य किए थे, जबकि भाजपा के निवर्तमान विधायक सुनील शर्मा ने बिल्कुल भी विकास कार्य नहीं कराया है।

कलेक्ट्रेट के प्रवेश द्वार पर मेटल डिटेक्टर लगाया गया था। आज कुल 40 लोगों ने नामांकन पत्र खरीदे। जिसमें विधानसभा 53-लोनी में 05 प्रत्याशियों ने 07 प्रपत्र,विधानसभा 54- मुरादनगर में 09 प्रत्याशियों ने 09 प्रपत्र,विधानसभा 55-साहिबाबाद में 06 प्रत्याशियों ने 06 प्रपत्र,विधानसभा 56-गाजियाबाद में 06 प्रत्याशियों ने 09 प्रपत्र तथा विधानसभा 57- मोदीनगर में 08 प्रत्याशियों ने 09 प्रपत्र लिए हैं।