गाजियाबाद :- उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा मंगलवार को यहां कहा कि भाजपा सिर्फ राजनीतिक पार्टी नहीं है, बल्कि देश के काम को भी वह सेवा के रूप में करती है।
सुरेश राणा आज शालीमार गार्डन में भाजपा युवा मोर्चा महानगर युवा सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि युवा सम्मेलन में यह सिर्फ नहीं कहा जाए कि पार्टी को वोट दो,बल्कि यह समझाया जाए कि आखिर भाजपा को क्यों वोट दिया जाए। उन्होंने कहा कि कि आगामी उत्तर प्रदेश चुनावों में युवाओं का अहम रोल होगा।आज से पहले देश का गौरव इस लेवल पर किसी भी प्रधानमंत्री ने इतना नहीं बनाया जो प्रधानमंत्री मोदी ने करके दिखाया है ।
राज्य मंत्री अतुल गर्ग ने कहा कि भाजपा के शासन ने ही युवाओं का हित सुरक्षित है। आज इसको महसूस करते देश का युवा भाजपा के साथ चल रहा है।सम्मेलन में महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा व जिला अध्यक्ष दिनेश सिंघल व भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री वरुण गोयल ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया।
इस कार्यक्रम में युवा मोर्चा महानगर के महामंत्री संदीप चौधरी,महामंत्री नितिन शर्मा,पूर्व महानगर मंत्री पप्पू नागर, महानगर उपाध्यक्ष आशुतोष शर्मा उपस्थित रहे।