राहत: बारिश थमी, बदरीनाथ हाइवे आठ से अधिक स्थानों पर बाधित

Share

गोपेश्वर: चमोली जिले में मंगलवार की शाम को तीन दिनों से हो रही बारिश थम गई है। इससे लोगों ने राहत की सांस ली है। हालांकि जिले में बदरीनाथ हाइवे आठ से अधिक स्थानों पर मलबा आने से बाधित पड़ा हुआ है। कर्णप्रयाग-गैरसैंण और कर्णप्रयाग ग्वालदम सड़क भी बाधित है। चमोली में 48 ग्रामीण सड़कों पर मलबा आने से यातायात बाधित पड़ा हुआ है।

चमोली जिले में रविवार को शाम से शुरू हुई बारिश मंगलवार शाम को बंद हो गई है। इसके बाद शाम को जिले में चटख धूप खिलने पर लोगों ने राहत की सांस ली है। हालांकि ऊंचाई वाले इलाकों में हुई बर्फबारी के बाद समूचे जिले के तापमान में गिरावट आ गई है। तीन दिनों तक हुई बारिश से चमोली जिले में बदरीनाथ हाइवे लंगासू, टंगणी, लामबगड़, हाथी पर्वत, कंचन गंगा, बैनाकुली, हनुमानचट्टी और उमट्टा में मलबा आने से बाधित पड़ा हुआ है। हालांकि गौचर, कर्णप्रयाग और पागलनाला में हाइवे को सुचारु कर दिया गया है।