चमोली जिले के पोखरी विकास खंड के राजकीय इंटर कालेज गोदली के एनएसएस के स्वयं सेवियों ने बुधवार को पाॅलीथिन के विरोध में अभियान चलाकर विद्यालय के आसपास के गांवों से 30 किलोग्राम से अधिक पाॅलीथिन को एकत्र कर उसका निस्तारण कर स्वच्छता का संदेश दिया।
एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी पेड़वाले गुरुजी धन सिंह घरिया ने बताया कि वर्तमान समय में ग्रामीण क्षेत्रों में भी बाजार से पाॅलीथिन भारी मात्रा में पहुंचने लगा है जो पर्यावरण के लिए खतरा साबित हो रहा है। उन्होंने कहा कि खेत खलिहानों में पाॅलीथिन के कूड़े के कारण बाग बगीचों की उर्वरा कम होती जा रही है। इससे साग सब्जी के साथ ही फसलों की पैदावार भी कम होती जा रही है।
आने वाले समय में काश्तकारी से जीवन निर्वाह करने वाले के लिए घातक सिद्ध हो सकती है। इसी को देखते हुए एनएसएस के स्वयं सेवियों के माध्यम से ग्रामीणों को पाॅलीथिन के उपयोग को न करने की अपील करते हुए गांव के आसपास बिखरे प्लास्टिक के कचरे को एकत्र कर उसका निस्तारण किया गया। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य आरसी सैलानी भी मौजूद थे।