कृषक कल्याण योजनाओं का किसानों को अधिकाधिक लाभ मिले: डीएम

Share

नैनीताल: नैनीताल जनपद के डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने मंगलवार को कृषक कल्याण हेतु चल रही योजनाओं की जिला कार्यालय सभागार में समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने संबंधित बैंकर्स व अधिकारियों को आपसी समन्वय से कृषक ऋण मेलों का आयोजन कर अधिक से अधिक काश्तकारों को कम ब्याज दरों पर आसानी से ऋण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

इसके अलावा डीएम गर्ब्याल ने कृषि अवसंरचना निधि के अंतर्गत कृषि व्यवसायीकरण एवं व्यापार के लिए बनने वाली परियोजनाओं को शीघ्रता से ऋण उपलब्ध कराने, कृषकों को किसान क्रेडिट कार्ड आसानी से जारी करने, कैम्पों में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन को भी शामिल करने, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से आच्छादित किसानों की फसलों को नुकसान होने की दशा में आसानी एवं तत्परता से मुआवजा दिलाने, फसल बीमा योजना के अंतर्गत उद्यान से सम्बन्धित फसलों का बीमा कराने हेतु कृषकों को जागरूक करने, पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत 5 एवं 10 प्रतिशत का भौतिक सत्यापन कराने, हार्टिकल्चर मिशन के अंतर्गत आने वाली गतिविधियों तथा 50 प्रतिशत अनुदान के बारे में किसानों को जागरूक करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिये