IPL मैचों पर सट्टा लगाते आठ गिरफ्तार

Share

देहरादून :- पटेलनगर पुलिस ने आईपीएल मैचों पर सट्टा लगाने वाले 08 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से 10 मोबाइल फोन, एक सट्टा रजिस्टर, एक पेन व सट्टे से प्राप्त 1,34,000 की नकद राशि बरामद की है।

कबाड़ी मार्केट स्थित एक मकान में सट्टे का कारोबार किया जा रहा था, जहां दबिश देकर बुकी सौरभ जायसवाल सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार लोगों अब्दुल सत्तार, मनुव्वर, फरीद, आबिद हुसैन, सोनू पुत्र सलीम अहमद, महबूब अली तथा सौरभ जायसवाल एवं मोहम्मद लेख के नाम शामिल हैं। इनके पास से एक लाख 34 हजार रुपये की रकम बरामद की गई है।