सब ठीक रहा तो डबल लेन से जुड़ जाएंगे सीमा क्षेत्र के गांव

Share

गोपेश्वर :- यदि सब कुछ योजना के अनुसार ठीक रहा तो जल्द ही सीमा सड़क सगंठन की ओर नीति घाटी में कुरकुटी से अंतिम गांव नीति तक डबल लेन सड़क का हिल कटिंग और डामरीकरण कर लिया जाएगा। इससे यहां घाटी में स्थानीय लोगों, सेना के वाहनों और पर्यटकों को आवाजाही में दिक्कतें नहीं झेलनी पड़ेगी।

उल्लेखनीय है कि इन दिनों सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) की ओर से नीति घाटी में कुरकुटी से नीति के मध्य सीमा सड़क के चौड़ीकरण के लिए हिल कटिंग का कार्य किया जा रहा है। यहां बीआरओ की ओर से 9 किमी सड़क का हिल कंटिंग कार्य पूर्ण कर अन्य शेष कार्य किये जा रहे हैं, जबकि शेष 9 किमी सड़क की हिल कटिंग का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। ऐसे में यदि सबकुछ प्रस्तावित योजना के अनुसार चला तो वर्ष 2022 में कुरकुटी से नीति 18 किमी क्षेत्र में नीति, गमशाली, बाम्पा, महरगांव, कुरकुटी और फरकिया गांवों को ग्रामीणों को आवाजाही में सुगमता हो जाएगी। सीमा क्षेत्र में तैनात आईटीबीपी और भारतीय सेना को अपने आयुध और अन्य सामग्री ले जाने में भी दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा।

नीति घाटी में कुरकुटी से नीति गांव के मध्य सड़क के चौड़ीकरण का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। यहां 9 किमी सड़क पर डबल लेन कटिंग का कार्य तकरीबन पूरे कर लिए गए हैं जबकि अन्य सुरक्षा के कार्य किये जा रहे हैं। योजना के अनुसार आगामी वर्ष तक 18 किमी सड़क का डामरीकरण कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।