अंतरराष्ट्रीय प्राकृतिक आपदा न्यूनीकरण दिवस पर हुई संगोष्ठी

Share

हरिद्वार: इण्डियन रेडक्रास के तत्वाधान में जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डे के निर्देशन में एवं रेडक्रास सचिव डा. नरेश चौधरी के संयोजन में जनपद हरिद्वार में अंतरराष्ट्रीय प्राकृतिक आपदा न्यूनीकरण दिवस पर संगोष्ठी हुई।

ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय के सभागार में आयोजित संगोष्ठी में रेडक्रास स्वयं सेवकों के साथ-साथ वैक्सीनेशन सेन्टर पर वैक्सीन डोज लगवाने आए हुए लाभार्थियों को भी प्राकृतिक आपदा को कम करने के लिये जागरूक किया गया।

रेडक्रास सचिव डा. नरेश चौधरी ने संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए कहा कि 13 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय प्राकृतिक आपदा न्यूनीकरण दिवस मनाया जाता है। वर्ष 2009 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने अक्टूबर के द्वितीय बुधवार को प्राकृतिक आपदा को कम करने के लिये अंतरराष्ट्रीय प्राकृतिक आपदा न्यूनीकरण दिवस मनाने का फैसला किया गया था, जिसे संशोधित करते हुए 13 अक्टूबर की तिथि निर्धारित की गयी।