हापुड़ : बुखार की चपेट में आने से बच्ची की मौत,ग्रामीणों ने की स्वास्थ्य कैंप की मांग

Share

हापुड़ :- जनपद में बुखार के बढ़ते मामलों से जहाँ लोगों में ख़ौफ़ बना हुआ तो वही ग्रामीणों ने गांव में स्वास्थ्य कैंप के आयोजन की मांग की है। जानकारी के मुताबिक तहसील धौलाना ग्रामीण क्षेत्र के गाँव खिचरा निवासी 13 वर्षीय फरहा पुत्री फरियाद की बुखार की चपेट में आने से मौत हो गई। जिसके बाद परिवार के लोगों का रो रोकर बुरा हाल है।

वही दूसरी ओर ग्रामीणों का कहना है किगॉव में बुखार के बढ़ते मामलों से लोगो मे दहशत का माहौल उतपन्न हो रहा है। गॉव निवासी शाहिद अली राणा का कहना है कि गॉव में लगातार बुखार के मामले सामने आ रहे है स्वास्थ विभाग की टीम को गॉव में केम्प लगाकर बुखार की जांच कर दवाओं का वितरण करना चाहिये।

उक्त सम्बंध में ब्लॉक धौलाना के खण्ड पंचायत अधिकारी त्रिभुवन का कहना है कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान के प्रति किसी भी हालात में लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी। माइक्रो प्लान स्वास्थ विभाग की देख रेख में बना है और धरातल पर ग्राम पंचायतों कार्य भी किया जा रहा है। इस कार्य के लिये ग्राम प्रधानों की मदद ली जा रही। गॉव खिचरा में भी जल्द ही स्वास्थ टीम का कैंप लगाकर बुखार की जांच करवाई जाएगी और दवाओं का वितरण किया जायेगा।