श्रीनगर में शहीद हुए जवानों को यज्ञ कर दी गई श्रद्धांजलि

Share

हरिद्वार: गुरुकुल कांगड़ी विश्व विद्यालय के अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संकाय में आज श्रीनगर में शहीद हुए सेना के जवानों और सनातन धर्मावलम्बी शिक्षक, प्राचार्य, समाजसेवी और एक शिक्षिका के पिता को श्रद्धांजलि दी गई। इन सभी आतंकवादियों ने गोली मार दी थी।

संस्थान में इन सभी याद करते हुए श्रद्धांजलि देने के लिए यज्ञ का आयोजन किया गया। इसके बाद सभी की आत्मा की शान्ति को लिए प्रार्थना की गई।

इस दौरान अनुप्रयुक्त रसायन विभाग के अध्यक्ष एवं कार्यकारी संकायाध्यक्ष डॉ. मुरली मनोहर तिवारी ने कहा कि जिस तरह विजयादशमी के दिन भगवान श्रीराम ने रावण का अंत कर संसार को पाप मुक्त किया था, उसी प्रकार आतंकवादियों का अंत कर भारतीय सेना राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान बढ़ाएगी।

कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग विभाग के अध्यक्ष डॉ. मयंक अग्रवाल ने भी अपनी संवेदनाएं ज्ञापित करते हुए कहा कि राष्ट्र का प्रत्येक युवा आज सेना के उन शहीद जवानों और उनके परिवार के साथ खड़ा है। आशा है कि उन आतंकियों पर शीघ्र ही कार्रवाई होगी।