CM धामी के चमोली भ्रमण की तैयारियों में जुटा प्रशासन

Share

– 23 सितम्बर को है मुख्यमंत्री का चमोली जिले का भ्रमण प्रस्तावित

गोपेश्वर :- मुख्यमंत्री के प्रस्तावित चमोली जिले के भ्रमण कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने शनिवार को कलक्ट्रेट सभागार में विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। सभी विभागों को विभिन्न योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का 23 सितम्बर को जनपद चमोली का भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है।

जिलाधिकारी ने सभी विभागों को निर्देशित किया कि विकास योजनाओं के लोकापर्ण एवं शिलान्यास के लिए निर्धारित प्रारूप में रिपोर्ट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री घोषणा के तहत जो कार्य पूर्ण हो चुके हैं उनको भी इसमें शामिल किया जाए। लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया कि सड़क निर्माण के लिए वन भूमि हंस्तातरण के जो प्रस्ताव लंबित है उनको शीघ्र पूरा करें। जो नहीं हो सकते हैं उसका स्पष्ट कारण सहित रिपोर्ट उपलब्ध करें। डीएम कहा कि अनावश्यक रूप से कोई भी प्रकरण विभागीय स्तर पर लंबित न रहे। उन्होंने सभी अधिकारियों को विभागीय योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट शनिवार शाम तक उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चैहान, डीएफओ आशुतोष सिंह, संयुक्त मजिस्ट्रेट अभिनव शाह, सीएमओ डा. केके अग्रवाल आदि मौजूद रहे।