देहरादून: भाजपा राष्ट्रीय महिला मोर्चा की कार्यसमिति ने बैठक से पहले रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना। अपराह्न 3.30 बजे कार्यसमिति का शुभारंभ होगा। इस मौके पर महिला मोर्चा के सभी राष्ट्रीय पदाधिकारी एवं राष्ट्रीय महामंत्री महिला मोर्चा प्रभारी उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
महिला मोर्चा की दो दिवसीय बैठक से पहले दोपहर 2.30 बजे से 3.30 बजे तक पंजीकरण एवं अपराह्न 3.30 बजे से भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा राष्ट्रीय कार्यसमिति बैठक का वर्चुअली उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, राष्ट्रीय महामंत्री उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्षा वानीति श्रीनिवासन, ऋतु भूषण खंडूरी सहित आदि मौजूद रहेंगे।