गाजियाबाद। जीजेडबी क्रिकेट एसोसिएशन के डायरेक्टर प्रवीण त्यागी ने यूपीसीए के एपेक्स काउंसिल मेंबर एवं गाजियाबाद क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश मिश्रा पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि राकेश मिश्रा ने अपने निजी स्वार्थों के चलते डूब क्षेत्र में यूपीसीए के अंतर्राष्टÑीय क्रिकेट स्टेडियम के लिए ऊंचे दाम पर जमीन खरीदवाई जो अब किसी काम की नहीं है। हिंडन एयर फोर्स ने भी डूब क्षेत्र में बनाए जा रहे इस स्टेडियम को अपनी एनओसी देने से इनकार कर दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि पिछले छह साल से युवा क्रिकेट प्रेमी स्टेडियम बनने का इंतजार कर रहे हैं लेकिन गलत नीतियों की वजह से स्टेडियम बनना मुश्किल लग रहा है।
नेहरू स्टेडियम में आयोजित एक प्रेस वार्ता में जीजेडबी क्रिकेट एसोसिएशन के निदेशक प्रवीण त्यागी ने एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया। जिसमें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर मनोज प्रभाकर भी मौजूद रहे। प्रवीण त्यागी प्रेस वार्ता में आरोप लगाया कि यूपीसीए ने 2014 में गाजियाबाद में अंतरराष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट स्टेडियम बनाने के लिए अपने सदस्य एवं गाजियाबाद क्रिकेट एसोसिएशन के निदेशक राकेश मिश्रा को अधिकृत किया था। लेकिन राकेश मिश्रा ने अपने निजी स्वार्थों के चलते जमीन खरीद में बड़ा घोटाला किया। राकेश मिश्रा ने अपने शुभचिंतकों और मित्रों को फायदा पहुंचाने के लिए 40 फीसद अधिक मूल्य पर डूब क्षेत्र में स्टेडियम की जमीन यूपीसीए को खरीदवाई। और स्टेडियम के आसपास की जमीन खुद खरीद कर उस पर आरपीएल क्रिकेट स्टेडियम बनाया, जबकि नियमानुसार यूपीसीए का कोई भी सदस्य अपनी कंपनी के नाम पर स्टेडियम नहीं खोल सकता।
प्रवीण त्यागी ने घोटाले का ब्यौरा देते हुए कहा कि मनीष कुमार गर्ग, राम कुमार गुप्ता, संदीप कुमार, उदय पुंडीर नामक व्यक्तियों से जमीन खरीदी गई। इन सभी ने 3200 रुपए वर्ग मीटर के हिसाब से जमीन खरीदी और एक महीने बाद ही यूपीसीए को 5500 के दर पर जमीन बेच दी। उन्होंने कहा कि इस तरह से राकेश मिश्रा ने 100 करोड़ के स्टेडियम की जमीन खरीदवाने में करीब 25 करोड़ का घोटाला किया है।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जमीन खरीद के बाद इसी जमीन पर हाईटेंशन लाइन भी खींच दी गई और अब इसे हटाने के लिए सरकारी खर्च 16 करोड़ रुपये आएगा। उन्होंने कहा प्रस्तावित क्रिकेट स्टेडियम हिंडन एयर फोर्स के निकट होने की वजह से एयर फोर्स प्रशासन ने भी आपत्ति लगाकर एनओसी देने से इनकार कर दिया। एयर फोर्स की आपत्ति यहां फ्लड लाइट लगाने को लेकर है। एयर फोर्स का कहना है कि फ्लड लाइटों की वजह से उनके विमानों के आवागमन पर विपरीत प्रभाव पड़ सकता है।
एसोसिएशन के डायरेक्टर प्रवीण त्यागी ने खुले रूप से आरोप लगाया कि राकेश मिश्रा जैसे लोगों की वजह से गाजियाबाद से क्रिकेट प्रतिभाएं निकलकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नहीं पहुंच पा रही हैं, क्योंकि पिछले 10 सालों से वह एसोसिएशन पर कब्जा जमाए बैठे हैं और कोई भी क्रिकेट की गतिविधि इस दौरान नहीं हुई। उन्होंने कहा कि गाजियाबाद से केवल मनोज प्रभाकर ही ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जो यहां से खेल कर आगे बढ़े, जबकि सुदीप त्यागी मेरठ से और सुरेश रैना गाजियाबाद से होने के बावजूद लखनऊ से खेल कर आगे बढ़े।
उन्होंने कहा कि जीजेडबी क्रिकेट एसोसिएशन गाजियाबाद में नई प्रतिभाओं को निखारने का पूरा प्रयास करेगी और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर मनोज प्रभाकर द्वारा उनकी एकेडमी में आने वाले बच्चों को ट्रेनिंग दी जाएगी। जीजेडबी क्रिकेट एसोसिएशन का आरओसी में पंजीकरण करवाया गया है। एसोसिएशन में गाजियाबाद के सभी क्रिकेटर्स व क्रिकेट प्रेमियों को शामिल होने का अवसर मिलेगा तथा जिले के उदयीमान क्रिकेट खिलाड़ियों को उचित प्लेट फार्म उपलब्ध करवाया जायेगा। प्रेस वार्ता में भाजपा नेता एवं पूर्व एमएलसी प्रशांत चौधरी, भाजपा नेता सुधन रावत, पूर्व विधायक सुदेश शर्मा, योगेंद्र सिंह, विवेक भाटी, सुदीप त्यागी, यूपीसीए के पूर्व कप्तान अनिल माथुर, रणजी खिलाड़ी हर्ष माथुर, कुलदीप सिंह, अतुल शर्मा, विश्वजीत सिंह, नीरज गौतम, पंकज त्यागी, जयंत, फूल चंद शर्मा, गोल्डी सहगल, कुंवर मनीष, योगेश त्यागी, कमल निगम, संजय नागर, हितेश त्यागी, गौरव त्यागी, सुधीर शर्मा, मनोज शर्मा प्रवीण तोमर, अमित चौधरी, दीपू यादव, रमेश पाल, सुरेश कुमार चिकारा, अमर सिंह, यश गर्ग, आकाश त्यागी, तुषार त्यागी, मोहित पाल, दीपक पूनिया, अमर सिंह, अनीश, हरीश, शम्मी, दिनेश शर्मा आदि खिलाड़ी मौजूद रहे।
– क्या कहते हैं जीसीए के अध्यक्ष
जीजेडबी क्रिकेट एसोसिएशन के निदेशक प्रवीण त्यागी के सभी आरोप मनगढंत है। जो भी जमीन खरीदी गई वह जीडीए के माध्यम से खरीदी गई है। जमीन खरीदने पर कोई बंदिश नहीं है। यदि अब भी कहीं जमीन खरीदने की गुंजाईश हुई तो वह खरीदी जायेगी। मेरे अथवा मेरे करीबियों के जमीन खरीदने पर कोई रोक तो नहीं है। कल (शुक्रवार) को प्रेस वार्ता कर हर आरोप का जवाब दिया जायेगा।
राकेश मिश्रा, अध्यक्ष गाजियाबाद क्रिकेट एसोसिएशन