गाजियाबाद। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा का कहना है कि आगामी विधानसभा चुनाव में एक बार फिर भाजपा को प्रचंड बहुमत हासिल होगा प्रदेश सरकार ने जन कल्याणकारी योजनाओं को इस तरह से आगे बढ़ाया है जिसके चलते पूरे प्रदेश में गरीब बेसहारा मजबूर लोगों को सीधा लाभ पहुंचा है श्री शर्मा गाजियाबाद में आयोजित प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करने आए थे इस दौरान उन्होंने मीडिया कर्मियों से विस्तृत बातचीत की।
गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के अंतर्गत बेहद जोर शोर से प्रबुद्ध सम्मेलनों का आयोजन शुरू किया है जिसके अंतर्गत लगातार पार्टी के शीर्ष नेता विभिन्न स्थानों पर प्रबुद्ध सम्मेलनों को संबोधित कर रहे हैं इसी कड़ी में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा गाजियाबाद पहुंचे जहां उन्होंने एक दिन में तीन स्थानों पर आयोजित सम्मेलनों को संबोधित किया हालांकि इस बीच भारी वर्षा के चलते उनका एक कार्यक्रम निरस्त भी किया गया।