नैनीताल: उत्तराखंड अधिकारी कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति के तत्वाधान में सोमवार को प्रांतीय नेतृत्व के निर्देशों पर मुख्यालय में रैली का आयोजन किया गया और एडीएम के माध्यम से 18 सूत्री मांगों का ज्ञापन मुख्यमंत्री को भिजवाया गया। इस दौरान कर्मचारियों ने तल्लीताल दर्शन घर पार्क में जोरदार नारेबाजी भी की। ज्ञापन में मुख्यमंत्री का राज्य के कार्मिकों को 11 फीसद महंगाई भत्ता देने हेतु आभार भी जताया गया ।
इसके अलावा ज्ञापन में निगमों और निकायों के कर्मचारियों को भी महंगाई भत्ता देने की मांग करते हुए गत 23 अगस्त के मांग पत्र को संशोधित करते हुए नया मांग पत्र दिया गया। नए 18 सूत्री मांग पत्र में सभी राज्य कार्मिकों को पूर्व की भांति 10, 16 व 26 वर्ष सेवा पर पदोन्नति वेतनमान अनुमन्य करने, गोल्डन कार्ड की विसंगतियों को दूर करने, पदोन्नति की पात्रता में शिथिलीकरण करने, पुरानी पेंशन योजना लागू करने, कनिष्ठ सहायक के पद की शैक्षिक योग्यता इंटरमीडिएट के स्थान पर स्नातक करने व एक वर्षीय कम्प्यूटर का ज्ञान अनिवार्य करने सहित अन्य मांगें शामिल की गई हैं। प्रदर्शन में भगोत सिंह जंतवाल, जगमोहन रौतेला, असलम अली व बहादुर बिष्ट सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी नेता शामिल रहे।