देह व्यापार के आरोप में 3 युवतियों सहित 5 गिरफ्तार

Share

रुद्रपुर :- एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट निरीक्षक ने आम के बाग में देह व्यापार में संलग्नतीन युवतियों समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एक कार भी बरामद की है। यह युवतियां तीस फीसदी धनराशि पर जिस्म का सौदा करती थीं। शेष 70 प्रतिशत धनराशि दलाल रखते थे।

एसपी सिटी ममता बोहरा ने बताया कि एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट निरीक्षक बसंती आर्य को कुछ समय पहले इस बारे में सूचना मिली थी। उनकी टीम अलर्ट थी। टीम ने दिनेशपुर तिराहे के पास आम के बाग में छापा मारा तो वहां स्विफ्ट डिजायर (यूके 04 एक्स 1188) में तीन युवतियां और दो युवक देह व्यापार में लिप्त मिले।

पुलिस के मुताबिक दलाल दस हजार रुपए नाइट के हिसाब से लड़कियों को ग्राहकों तक पहुंचाते हैं। वह लड़कियों को तीन हजार देते हैं। सात हजार खुद रखते हैं। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपितों में नजीरा उर्फ मीना (32), सीमा राय (20), लक्ष्मी राय (31), रियासत अली और विवेक बोस शामिल हैं। इनके कब्जे से पांच मोबाइल फोन, पांच आधार कार्ड, तीन एटीएम कार्ड , एक पैन कार्ड, कुछ नकदी भी बरामद हुई है।