नैनीताल :- नगर में 15 अगस्त के दिन पहले एक सैलानी पर हुई कथित गोली चलाने की घटना और उसी दिन रात्रि में एक सैलानी युवती की उसके साथ आये दूसरे धर्म के युवक द्वारा हत्या करने की घटना पर सत्तारूढ़ दल भाजपा के कार्यकर्ता आक्रोशित नजर आए। बुधवार को घटना का खुलासा होने से पहले भाजपा नेताओं ने मल्लीताल कोतवाली में एसपी-अपराध देवेंद्र पींचा को शहर में बढ़ते अपराध, नशा, लूटपाट के साथ खास तौर पूर्व में तल्लीताल क्षेत्र में और इधर सूखाताल में गोलीकांड, एक होटल में महिला सैलानी की हत्या, स्मैक तस्करी और नशेड़ियों द्वारा की जा रही लूटपाट आदि की घटनाओं पर ज्ञापन सौंपा। इनका आरोप है कि पुलिस ऐसी घटनाओं को रोकने में विफल हो रही है। पुलिस का ध्यान अपराधियों की जगह केवल मास्क न पहनने वालों पर केंद्रित है।
इस दौरान जब पुलिस हत्यारोपित इमरान को न्यायालय में पेश करने के लिए ले जाने लगी, तभी भाजपा वालों ने उस पर लात-घूंसे चला दिए। इस दौरान नगर अध्यक्ष आनंद बिष्ट, उपाध्यक्ष भूपेंद्र बिष्ट, कुमाऊं विवि कार्यपरिषद सदस्य अरविंद पडियार, पूर्व दायित्वधारी शांति मेहरा, अरुण कुमार व संजय कुमार आदि मौजूद रहे। पुलिस ने बमुश्किल भाजपा कार्यकर्ताओं से आरोपित को बचाया।