देहरादून :- आम आदमी पार्टी के नेता कर्नल अजय कोठियाल ने अफगानिस्तान में फंसे उत्तराखंड वासियों को जल्द से जल्द, सकुशल देश वापस लाने की मांग की है।
आप नेता कर्नल कोठियाल ने यहां जारी बयान में कहा कि अफगानिस्तान के हालात दिन प्रतिदिन बद से बदतर होते जा रहे हैं। पूरा अफगानिस्तान तालिबानियों की बंदूक के निशाने पर है। वहां फंसे हर प्रदेश और देशवासी को बचाना केन्द्र और राज्य सरकार का पहला कर्तव्य होना चाहिए। उन्होंने कहा कि अभी भी 40 उत्तराखंड वासी अफगानिस्तान में फंसे हुए हैं, जो एयरपोर्ट पर ही भारत से आने वाले हवाई जहाज का इंतजार कर रहे हैं।
उन्होंने राज्य सरकार और केंद्र सरकार से अपील की है कि वहां फंसे लोगों को जल्द से जल्द भारत लाने के प्रयास तेज किया जाए ताकि यहां रह रहे उनके परिजनों को और परेशानी न हो।