नैनीताल :- देश के लिए ओलंपिक में भाला फेंक प्रतियोगिता में 87 मीटर से अधिक दूर तक भाला फेंक कर विश्वविजयी बने भारत के नीरज चोपड़ा पर इनामों की बौछार हो रही है, लेकिन नैनीताल के एक विद्यालय कर्मी प्रताप सिंह नगरकोटी ने नीरज के लिए ऐसा तोहफा तैयार किया है जो अपने आप में अनूठा है। नीरज के नाम पर भले मीम्स आदि में भी चाहे जितनी रचनात्मकता भी दिख रही हो, लेकिन प्रताप का प्रयास इन सबसे अलग है और अपनी तरह का अब तक इकलौता है।
प्रताप ने नीरज के लिए खुद एक गीत लिखा, गाया और संगीतबद्ध किया और और इसे यू ट्यूब पर अपलोड किया है। गीत के बोल हैं, ‘भलों-भलों को तेरे भाले ने कर दिया बाहर…’ गीत के वीडियो में नीरज चोपड़ा को ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतने वाला भाला फेंकते और उनके पदक प्राप्त करने व भारत का तिरंगा फहराते हुए दिखाया गया है। प्रताप नगर के मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर में चतुर्थ श्रेणी कर्मी हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने विपरीत परिस्थितियों में कहीं से कोई मदद न मिलने पर यू ट्यूब के माध्यय से अपनी शौकिया गायकी को भजनों के जरिए आगे बढ़ाया है। यू ट्यूब पर उनके दो दर्जन से अधिक भजन अपलोड हैं। नीरज चोपड़ा के स्वर्ण पदक जीतने की खुशी में उन्होंने स्वतंत्रता दिवस के लिए यह गीत तैयार किया है।