हाइवे चैडीकरण से खतरे की जद में भवन की सुरक्षा की मांग

Share

गोपेश्वर :- बदरीनाथ हाइवे पर कर्णप्रयाग में चारधाम सड़क योजना के हिल कटिंग कार्य से एक आवासीय भवन खतरे की जद में आ गया है। भवन स्वामी ने तहसील प्रशासन से मामले में शीघ्र कार्रवाई कर आवसीय भवन की सुरक्षा की मांग उठाई है।

राकेश चंद्र खंडूरी के आवासीय भवन का निचला हिस्सा धंसने से आवासीय भवन पर दरारें पड़ गई हैं। इससे यहां बड़े नुकसान का खतरा बना हुआ है। भवन स्वामी राकेश चंद्र खंडूरी के साथ ही सुभाष गैरोला, हरिकृष्ण भट्ट, सरला खंडूरी ने शुक्रवार को मामले में उप जिलाधिकारी को पत्र सौंपकर शीघ्र आवासीय भवन की सुरक्षा कार्य करते हुए मुआवजे के भुगतान की मांग उठाई है।