CM शिवराज का दो दिनों में दूसरा दिल्ली दौरा

Share

कई तरह के कयासों के बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार शाम को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. शिवराज सिंह चौहान का यह दिल्ली दौरा पिछले दो दिनों में लगातार दूसरी बार हुआ है.

हाल ही में शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली का दौरा किया था, जहां पर उन्होंने तीन केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की थी. केंद्रीय गृह मंत्री शाह से मुलाकात करने के बाद सीएम शिवराज ने ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, ”आज नई दिल्ली में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह जी से उनके निवास में सौजन्य भेंट की और महत्वपूर्ण विषयों पर सकारात्मक चर्चा की.”

मुख्यमंत्री शिवराज ने अपने ट्वीट्स में दो तस्वीरें भी पोस्ट की हैं. दोनों तस्वीरों में वे और गृह मंत्री अमित शाह हैं. बता दें कि अमित शाह से मुलाकात करने के लिए शिवराज भोपाल से वापस दिल्ली आए थे. वे कुछ समय पहले ही दिल्ली का दौरा कर चुके थे. इसके बाद वे मध्य प्रदेश गए, लेकिन फिर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने के लिए वापस दिल्ली आए.