गाजियाबाद : भाजपा का स्वास्थ्य स्वयंसेवक सम्मेलन आयोजित

Share

गाजियाबाद। शहर विधानसभा मे प्रताप विहार व विजय नगर मण्डल ने सयुक्त रूप से भाजपा द्वारा स्वास्थ्य स्वयंसेवक सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन उत्सव भवन विजय नगर मे आयोजित किया। जिसमें महानगर महामंत्री सुशील गौतम व कार्यक्रम की महानगर प्रभारी डा. रिचा भदौरिया व कार्यक्रम सयोजक मंत्री संजीव चौधरी उपस्थित रहे। दोनों मण्डलों के अध्यक्ष सुधीर शर्मा व देवेंद्र त्रिपाठी व डा. एस के सिरोही, निखिल, वार्ड संयोजक, सहसंयोजक और मण्डलों के संयोजक जगदीश शर्मा, रोविन उपस्थित रहे।

इस अवसर पर संजीव चौधरी ने बताया कि अभी करोना महामारी की तीसरी लहर की आशंका है उससे निपटने के लिए हम कोरोना योद्धाओं पुरुष व महिला टीम को डॉक्टरों के साथ तैयार कर रहे हैं और कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है केवल इसमें प्राथमिक उपचार में सावधानी बरतने की जरूरत है। बैठक मे सुशील गौतम , डा. रिचा भदौरिया, डा.सिरोही व निखिल का मार्गदर्शन मिला।

इस अवसर पर मण्डल महामंत्री गोपाल गौतम, मण्डल उपाध्यक्ष सुमित तोमर, नागेश शर्मा, सुरेश प्रधान, बबलू पाल, सेक्टर संयोजक गजेंद्र ठाकुर, परमवीर शर्मा, मनोज शर्मा, संतोष दुबे, दिनेश, कुलदीप, प्रकाश, रामकुमार, प्रमिला चोधरी, प्रिती शर्मा, नीलम सिंह, रीतु पारिख,कुन्ती सिंह, रजनी सिंह, अनीता विश्वास आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। मण्डल अध्यक्ष सुधीर शर्मा जी ने कार्यक्रम का समापन किया।