बढ़ती महंगाई व भ्रष्टाचार के खिलाफ रालोद ने किया विरोध प्रदर्शन

Share

गाजियाबाद। बढ़ती महंगाई और गन्ना किसानों के भुगतान को लेकर राष्ट्रीय लोक दल ने जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए जोरदार विरोध प्रदर्शन किया इस मौके पर बड़ी संख्या में रालोद के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

इस मौके पर महानगर अध्यक्ष अरुण भुल्लन ने बताया कि भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है ।,डीजल पेट्रोल के रेट किसानों व आम जनता की पहुंच से बाहर हो गए हैं ,बिजली के बिल बढ़ा दिए गए हैं गन्ने का भुगतान अभी तक नहीं हो पाया है, भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने जिला पंचायत चुनाव के दौरान महिलाओं के चीर हरण करने का कार्य किया अरुण चौधरी भुल्लन ने मांग की करोना के दौरान जिन परिजनों ने अपनों को खोया है उन परिजनों को तुरंत आर्थिक सहायता दी जाए वह करोना के दौरान छोटे दुकानदारों व्यापारियों का बिजली का बिल माफ किया जाए।, अरुण चौधरी ने मांग की किसानों को खेती के लिए बिजली की व्यवस्था मुफ्त की जाए इस मौके पर महानगर अध्यक्ष के आवाहन पर सैकड़ो लोगो ने आ कर धरने को सफल बनाया ।

इस मौके पर जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र राठी ने बताया कि मोदी मिल पर किसानों के 300 करोड़ बकाया है जिस का अभी तक भुगतान नहीं किया गया है ।यदि समय पर भुगतान नहीं किया गया तो राष्ट्रीय लोक दल धरना प्रदर्शन करेगी।

गौरतलब है कि धरना प्रदर्शन में राम भरोसे मौर्य जिला संयोजक जगत सिंह दोसा विपिन चौधरी पूर्व ब्लाक प्रमुख सत्येंद्र तोमर संगीता चौधरी बिट्टू खंजरपुर विशाल सिरोही मनीष चौधरी रजत धीमान रविंद्र चौधरी रवि हरित , जीतेंद्र मोनू , विनीत चौधरी , प्रीतम लाल महासचिव ,लोकेश कटारिया ,कपिल चौधरी, राहुल खानपुर, अरुण शर्मा , सरताज अली ,अरुण शर्मा, मयंक शर्मा अध्यक्ष बार एसोसिएशन, मनीष चौधरी , रवि मेहरा, नितिन शर्मा ,बॉबी सरदार ,दीपू शर्मा ,राहुल ठाकुर ,डब्बू शेरावत ,गौरव करोटिया, सुमित चौधरी, ललित रावत ,आधार चौधरी, अरुण भैया, रेखा चौधरी,दीपक नहाल , संजीव चौधरी आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।