देहरादून :- उत्तराखंड में राजनीतिक उठापटक के बीच पुष्कर सिंह धामी ने आज शाम प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले ली. सीएम सचिवालय ने बताया कि आज रात 8 बजे सीएम धामी ने कैबिनेट की पहली बैठक बुलाई है. जाहिर है पिछले चार महीने में उत्तराखंड में जो राजनीतिक परिदृश्य बने हैं, उनसे पार पाना धामी के लिए चुनौती तो है ही, इसके अलावा भी उनके सामने कई अन्य चुनौतियां हैं. पर शपथ ग्रहण के बाद जिस तरह से इस युवा मुख्यमंत्री ने युवाओं की दुखती रग पर अंगुली रखी है उससे भरोसा जगता है कि उत्तराखंड की राजनीति बदलेगी और तमाम बाधाओं का मुकाबला धामी आसानी से कर लेंगे.
शपथ ग्रहण के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कोरोना संक्रमण और उससे पैदा हुए रोजगार की समस्या पर अपना बयान दिया. उन्होंने कहा कि मैं युवाओं के बीच काम कर रहा हूं और मैं मुद्दों को अच्छी तरह समझता हूं. COVID ने उनकी आजीविका प्रभावित की है. हम उनके लिए स्थिति को बेहतर बनाने की कोशिश करेंगे और राज्य में रिक्त पदों पर युवाओं को नियुक्त करने का प्रयास करेंगे.