गोपेश्वर :- चमोली जिले के जोशीमठ विकास खंड मुख्यालय पर बुधवार को आयोजित आम आदमी पार्टी के सदस्यता अभियान में प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद कपरूवाण ने कहा कि जब से उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी ने अपने पांव पसारने शुरू किये हैं तब से भाजपा और कांग्रेस में घबराहट है। इन पार्टियों के कार्यकर्ता से लेकर विधायक तक सोशल मीडिया पर अनर्गल बयानबाजी करने लगे हैं।
उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल जो बोलते हैं उसे करके दिखाते है। अन्य पार्टियों की तरह जुमलेबाजी नहीं करते और न ही जनता को गुमराह करने का प्रयास करते है।