गोपेश्वर :- कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए कोविड जांच के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली में ट्रू नॉट उपकरण लगा दिए गए हैं। गुरूवार को इन उपकरणों का थराली की विधायक मुन्नी देवी शाह ने शुभारंभ किया।
गुरुवार को थराली सीएचसी में आयोजित कार्यक्रम में विधायक शाह ने कहा कि इन उपकरणों के लगने के बाद अब कोरोना जांच में कम समय में लोगों को जांच रिपोर्ट मिल पायेगी। साथ ही इससे विश्वसनीयता भी बनी रहेगी। चिकित्सा केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉ. नवनीत चौधरी ने अस्पताल में कोरोना जांच के लिए ट्रू नॉट लग जाने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इस मशीन के लगने से कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने में काफी मदद मिलेगी और किसी भी परिस्थिति में कोरोना जांच की रिपोर्ट के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा।