देहरादून-सहारनपुर पैसेंजर ट्रेनों के संचालन को मंजूरी नहीं

Share

कोरोना का असर कम होने के बाद भी रेलवे बोर्ड की ओर से देहरादून-चेन्नई एक्सप्रेस और देहरादून-सहारनपुर पैसेंजर जैसी ट्रेनों के संचालन को मंजूरी नहीं दी है। इससे भोपाल, इटारसी, नागपुर होते हुए आंध्रप्रदेश और चेन्नई जाने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार जिन यात्रियों को देहरादून से आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु या केरल जैसे राज्यों के लिए यात्रा करनी है, उन्हें देहरादून से पहले नई दिल्ली और फिर वहां से ट्रेन पकड़नी पड़ रही है। इतना ही नहीं देहरादून से केरल के कोच्चिवेली के लिए संचालित ट्रेन को भी देहरादून के बजाय योगनगरी ऋषिकेश से संचालित किए जाने से भी यात्रियों को दिक्कतें हो रही हैं। देहरादून-सहारनपुर पैसेंजर का भी संचालन नहीं होने से उन दैनिक यात्रियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जो देहरादून से हरिद्वार, लक्सर, रुड़की और सहारनपुर तक का प्रतिदिन सफर करते हैं। इससे यात्रियों को परिवहन निगम की बसों में यात्रा करनी पड़ रही है जो उनकी जेब पर भारी पड़ रहा है।