बाजारों को बंद रखना है अब माननीय-प्रवीण भाटी

Share

गाजियाबाद। साहिबाबाद व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रवीण भाटी ने 1 जून के बाद लोकडौन में ढील देने व बाज़ारों को खोलने की मांग की है। संस्था द्वारा इस सम्बंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ट्वीटर के माध्यम से पत्र भी भेजा गया है। पत्र में अध्यक्ष प्रवीण भाटी ने कहा कि व्यापारियों को कर्मचारियों का वेतन, बैंक क़िस्त, बच्चों की स्कूल कॉलेज फीस, मकान दुकान का किराया, और अपने इलाज का खर्चा आदि के साथ साथ अपने परिवार का पालन पोषण भी करना है। और अब जबकि हालात काफी हद तक सरकार और प्रशसन के कंट्रोल में आ गए है और पॉजिटिविटी रेट भी 1% आ गया है, बाजारों को बंद रखना अमानवीय होगा। उन्होंने कहा कि व्यापारी वर्ग अपने खर्चे तभी उठा पायेगा जब बाजार खुलेगा और कमाई के स्त्रोत चालू होंगे।

अतः सरकार को चाहिए कि 1 जून 2021 से बाजारों को कोरोना गाइडलाइन्स के साथ खोलने की अनुमति दे दी जाए।वैसे भी सरकार ने शराब की दुकानें रजिस्ट्रार दफ्तर, बैंक ,बस, रेल हवाई यात्रा आदि तो खोल ही रखा है, तो फिर बाजार क्यो बंद रखे जा रहे है। सरकार चलाने के लिए जिस प्रकार टैक्स जरूरी है उसी प्रकार टैक्स भरने के लिए और अपना जीवनयापन करने के लिए हमें अपने काम धंधे चालू रखना भी जरूरी है।