मामूली बात पर हुआ खूनी संघर्ष कई घायल

Share

गाजियाबाद। थाना सिहानी गेट इलाके की पटेल नगर कॉलोनी में रहने वाले दो पक्षों का मामूली बात पर झगड़ा हो गया। देखते ही देखते ही झगड़ा बढ़ता चला गया और एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के एक युवक पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जो लहूलुहान हालत में जमीन पर गिर गया स्थानीय लोगों के द्वारा आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी गई ।सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया और हमला पिता पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है।

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी अवनीश कुमार ने बताया कि देर रात थाना सिहानी गेट इलाके की पटेल नगर कॉलोनी में रहने वाले दो पक्षों में किसी बात पर कहासुनी हो गई। देखते ही देखते झगड़ा बढ़ता चला गया और दोनों तरफ से बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए। जिन्होंने झगड़ा शांत कराने का प्रयास किया। लेकिन इसी दौरान एक पक्ष के लोगों ने ढाका नाम के युवक पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिसके बाद रहे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। इसकी सूचना पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल अवस्था में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया। उन्होंने बताया कि जिन दो पक्षों में झगड़ा हुआ है।

दोनों ही पक्ष एक ही मोहल्ले के रहने वाले हैं और उनके घर भी आमने-सामने हैं। लेकिन किसी बात को लेकर पिछले काफी समय से इनके बीच तनाव चल रहा था और देर रात आपस में फिर किसी बात को लेकर मामूली कहासुनी शुरू हुई और झगड़ा बढ़ता चला गया । क्षेत्राधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि व्हाट्सएप मैसेज की वजह से चाकूबाजी हो गई।मामला सिहानी गेट थाना क्षेत्र के पटेल नगर इलाके का है। इलाके के रहने वाले अंकित नाम के युवक को पड़ोस में रहने वाले पिता-पुत्र ने धारदार हथियार से युवक पर हमला कर दिया।दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया है कि अंकित द्वारा पड़ोसी की पत्नी के व्हाट्सएप नंबर पर गंदे मैसेज भेजे जा रहे थे।इसी बात से गुस्सा होकर महिला के पति और ससुर ने रोड पर जा रहे अंकित को चाकुओं से गोद दिया।अंकित का अस्पताल में इलाज चल रहा है।