9 प्रत्याशियों ने ले लिया अपना नाम वापस

Share

गाजियाबाद। पंचायत चुनाव के नामांकन पत्रों की जांच और नाम वापसी का काम निपट गया है। आज ही सभी प्रत्याशियों की चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिये जायेंगे।इसी के साथ पंचायत चुनाव का असली संघर्ष शुरू हो जायेगा।

ग्राम प्रधान, बीडीसी व ग्राम पंचायत सदस्य के नामांकन की जांच जिले के चारों ब्लॉक मुख्यालय में की गई है। इन पदों के लिए चुनाव चिन्ह भी वहीं आवंटित होंगे।इसके अलावा जिला पंचायत सदस्य के नामांकन से लेकर जांच की प्रक्रिया जिला मुख्यालय पर की गई है। नामांकन पत्रों की जांच के साथ ही आज जिला पंचायत के नौ प्रत्याशियों ने अपने नाम वापिस ले लिए। जिन लोगों ने नाम वापिस लिए हैं। उनमें वार्ड एक से शिवम, वार्ड पांच से रिदम , वार्ड छह सेस्नेह लता और मंजू , वार्ड नौसे क मलेश , वार्ड बारह से गीता और ओमवती के अलावा वार्ड चौदह से कुलदीप सिंह और सुधीर ने अपने नाम वापिस लिए है।

इसी के साथ आज ही सभी प्रत्याशियों की चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिये जायेंगे। चुनाव चिन्ह आवंटित होने के साथ ही गांवों में पंचायत चुनाव का संघर्ष तेज हो जायेगा। गौरतलब है कि पंचायत चुनाव मे इस बार सभी राजनीतिक दलों नेअपनी ताकत झोंक दी है। सभी राजनीतिक दलों ने अधिकृत तौर पर अपने प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं।जिला पंचायत के अलावा ग्राम प्रधान का चुनाव भीइसबार पहले के मुकाबले अधिक संघर्षपूर्ण होगा। राजनीतिक दलों से जुडे अनेक लोग ग्राम प्रधान का चुनाव लड रहे हैं।