गाजियाबाद। जिलाधिकारी ने गाजियाबाद स्थित कुछ कॉलोनियों जो कोविड से प्रभावित है । वहां कड़े नियम लागू किए है। इन कॉलोनी में वसुंधरा, इंदिरापुरम , वैशाली, लाजपत नगर ,राजेंद्र नगर, शालीमार गार्डन, राज नगर, गोविंदपुरम, संजय नगर , गांधी नगर, कवि नगर, नेहरू नगर और शास्त्री नगर शामिल है। जिलाधिकारी ने आदेश दिया है की इन इलाकों में रहने वाले लोगों के हाउस टू हाउस सर्वे किया जाए। साथ ही मैपिंग और भौगोलिक स्थिति का आकलन करते हुए कंटेनमेंट जोन का निर्धारण किया जाएगा । अगर जोन बनता है तो लोगों के आवागमन भीड़ का एकत्र होना बाजार में व्यक्तियों के बीच निर्धारित दूरी आदि का अनुपालन कराया जाएगा।