कोरोना के कहर के चलते नोएडा गौर सिटी सील

Share

नोएडा। कोरोना वायरस महामारी बढ़ते मामलों को देखते हुए गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने गौर सिटी को सील करने का फैसला लिया है। गौर सिटी-2 भी सील कर दिया गया है।  गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन एक बार फिर अपनी सीमाओं पर सख्ती बढ़ा दी है।  

बॉर्डर इलाकों में कोविड-19 टेस्टिंग कराई जा रही है। दिल्ली से आने वालों की भी रैंडम टेस्टिंग होगी। जिला प्रशासन का कहना कि हमारे पास काफी मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध है। वैक्सीन की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ हम सख्त कार्रवाई करेंगे और रेमडेसिविर वैक्सीन की सप्लाई भी बढ़ेगी।  वहीं नोएडा डीएम ने कहा कि मेरा सभी लोगों से निवेदन है कि जब भी आप अपने घरों से बाहर निकलें तो फेस मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे कोविड दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करें।