योगी सरकार के 4 साल रहे बेमिसाल-महंत नारायण गिरी

Share

गाजियाबाद। योगी सरकार के 4 साल पूरा होने पर दूधेश्वर नाथ मंदिर के महंत व जूना अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता महंत नारायण गिरी जी महाराज ने शुभकामनाएं देते हुए सरकार की हौसला अफजाई की। उन्होंने कहा कि बीते 4 सालों में योगी सरकार ने कई ऐसे अभूतपूर्व कार्य किए हैं। जो अन्य किसी के लिए भी संभव नहीं थे। खास तौर पर कोरोना काल के दौरान सरकार ने जिस तरीके से स्थिति को संभाला,वह प्रशंसा के योग्य है।

इसके अलावा अयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर के निर्माण का रास्ता भी योगी सरकार के कार्यकाल में ही खुला। यह एक ऐतिहासिक क्षण था। जिसके लिए पूरा भारत इंतजार कर रहा था। उन्होंने प्रयागराज में आयोजित हुए महाकुंभ के सफल आयोजन पर भी योगी सरकार को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा विश्व के सबसे बड़े इस आयोजन को जिस कुशलता के साथ योगी सरकार ने संपन्न किया। वह अपने आप मे कुशल प्रबंधन का उदाहरण पेश करता है। उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ को सफलतापूर्वक 4 वर्ष शासनकाल पूरा करने पर शुभकामनाएं देते हुए , उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।