एसबीएन कॉलेज प्रांगण में मनाया गया महिला दिवस

Share

गाजियाबाद। नंदग्राम में स्थित एसबीएन कॉलेज के प्रांगण में महिला दिवस की धूम दिखाई दी। जहां एक भव्य कार्यक्रम आयोजित कर महिलाओं को सम्मानित किया गया। इस मौके पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया और उनके कार्यों की सराहना की गई।

इस मौके पर एसबीएन ग्रुप ऑफ़ एजुकेशन की चेयर पर्सन पुष्पा रावत ने कहा आज महिलाएं तेजी से आगे बढ़ रही है जिन्होंने प्रत्येक क्षेत्र में अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए अपनी काबिलियत साबित की है ऐसे में निश्चित रूप से आने वाला समय भी महिलाओं के उज्जवल भविष्य का संकेत दे रहा है क्योंकि जमीन से लेकर चांद तक महिलाओं ने अपनी योग्यता का डंका बजाया है। वही इस मौके पर ग्रुप के डायरेक्टर तरुण रावत ने कहा कि महिला दिवस एक बेहद महत्वपूर्ण दिन है जहां महिलाओं को नासिक सम्मानित किया जाता है बल्कि उनकी योग्यताओं की सराहना भी की जाती है महिला दिवस से जहां एक ओर महिलाओं का आत्मविश्वास बढ़ता है वही समाज में यह संदेश भी जाता है कि महिलाओं का सम्मान और उनकी योग्यता को सलाम करना बेहद आवश्यक है।

वही इस मौके पर मौजूद पूर्व पार्षद एवं समाजसेवी मधु शर्मा ने कहा कि महिलाओं ने साबित कर दिया है कि वह किसी भी मामले में पुरुषों से कम नहीं है जिसके चलते तेजी से पुरुष प्रधान समाज में परिवर्तन आ रहा है आज महिलाएं भी विभिन्न क्षेत्रों में अपनी नेतृत्व क्षमता को साबित कर रही हैं जहां वे आत्मविश्वास से परिपूर्ण दिखाई दे रही हैं। गौरतलब है कि इस मौके पर दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद रहे जिन्होंने महिला शक्तिकरण की वकालत करते हुए महिला शक्ति को प्रणाम किया।