निडर होकर अपनी बारी आने पर लगवाएँगे वैक्सीन- श्लोक कुमार

Share

रायबरेली। तेजतर्रार आईपीएस अधिकारी एवं एसपी रायबरेली श्लोक कुमार ने कोरोना की एंटी डोज वाली वैक्सीन लगवाई है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से कोरोना से जंग अभी जारी है। जिसके लिए हम सबको समग्र प्रयास करने होंगे। विशेष रूप से करोना की दूसरी लहर की चर्चा हर जगह है, कई राज्यों में तेजी से नए मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में हमें बेहद सजग और सतर्क रहने की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा कि अपनी बारी आने पर हम सब को टीकाकरण में हिस्सा लेते हुए वैक्सीन लगवानी चाहिए लेकिन मैं सिर्फ वैक्सीन लगवाना ही काफी नहीं है। बल्कि हम सब को माफ कर सोशल डिस्टेंस और सैनिटाइजर का प्रयोग भी लगातार करते रहना है सरकारी गाइडलाइन का शत-प्रतिशत पालन करने से हम कोरोनावायरस को रफ्तार पकड़ने से पहले ही खत्म कर सकते हैं इस लड़ाई में जन भागीदारी बेहद आवश्यक है साथ ही उन्होंने पुलिसकर्मियों से भी कहा कि सरकारी गाइडलाइन का शत-प्रतिशत पालन किया जाए और सोशल डिस्टेंस का हर समय ध्यान रखा जाए साथ ही अन्य लोगों को भी कोरोना की गाइड लाइन से रूबरू कराने का प्रयास लगातार जारी रखा जाए।

पुलिस कप्तान श्लोक कुमार ने कहा कि कोरोना वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है। इसलिए अफवाहों पर ध्यान न दें। डॉक्टर की सलाह और अपनी बारी आने पर वैक्सीन लगवाएं एवं डॉक्टर के दिशा निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन करें।