गाजियाबाद । आरडब्लूए के ब्लॉक विजयनगर सेक्टर 9 द्वारा होली मिलन समारोह एवं चाय पर चर्चा का कार्यक्रम आरडब्ल्यूए के महासचिव जयवीर सिंह भड़ाना के निवास पर आयोजित किया गया. और इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मयंक गोयल उपस्थित रहे। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्र एवं राज्य सरकार के द्वारा आम जनता के लिए बहुत सारी जन – कल्याणकारी योजनाएं अमल में लाई जा रही हैं. जिससे आम – जन को बहुत लाभ हो रहा है. जिसमें कहा गया कि यदि आज उत्तर प्रदेश में आम चुनाव कराए जाएं तो पुन: एक बार भाजपा की सरकार स्थापित होगी।
यह तभी संभव हो पा रहा है जब कि उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री आदित्य योगी नाथ के द्वारा निरंतर आम जनता की भलाई के लिए कल्याणकारी योजनाएं अमल में लाकर कार्य किया जा रहा है। पूरे प्रदेश में भ्रष्टाचार एवं गुंडाराज का खात्मा हुआ है, इसका सीधा-सीधा पूरा श्रेय योगी सरकार को जाता है, इस अवसर पर बतौर कार्यक्रम अध्यक्ष पूर्व महानगर महामंत्री लेखराज माहौर, केo ब्लॉक आरडब्लूए के महासचिव जयवीर सिंह भड़ाना, चंदन पांडे, अशोक शुक्ला, विजय सक्सेना, सुमित, अंकित, ओमबीर चौहान, योगेश शर्मा, मुकेश शर्मा, ब्रह्मा गर्ग, सुनील चौहान, ठाकुर इंद्रपाल सिंह आदि सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे।