गाजियाबाद अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कार्य बाद पुलिस ने एक सकारात्मक कदम उठाया है इसके अंतर्गत जनपद की 3 पुलिस चौकियों को रिपोर्टिंग चौकी बनाया गया है। जहां महिला संबंधी परामर्श, घरेलू झगड़ों का निपटारा एवं महिला अपराध संबंधी विवेचना महिला पुलिस अधिकारियों द्वारा की जाएगी। इस मौके पर एसपी सिटी प्रथम निपुण अग्रवाल ने बताया कि महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं के विरुद्ध अपराधिक एवं घरेलू विवादों के निपटारे के लिए गाजियाबाद पुलिस ने सकारात्मक कदम उठाया है।
पुलिस कप्तान कलानिधि नैथानी के नेतृत्व में गाजियाबाद पुलिस महिला संबंधी अपराधों को रोकने एवं घरेलू हिंसा एवं घरेलू विवाद के निपटारे के लिए प्रतिबद्ध है। ऐसे में जनपद में 3 पुलिस चौकियों को रिपोर्टिंग चौकी का दर्जा दिया गया है जहां विशेष रूप से महिला पुलिस अधिकारियों की तैनाती भी की गई है। गौरतलब है कि इस मौके पर क्षेत्राधिकारी नगर दितीय, इंस्पेक्टर कवि नगर सहित कई लोग मौजूद रहे जिन्होंने महिला सशक्तिकरण की वकालत की।