गाजियाबाद। क्रासिंग रिपब्लिक में उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री अतुल गर्ग के आग्रह पर जीडीए अधिकारियों तथा क्रासिंग रिपब्लिक निवासियों के बीच टाउनशिप से संबंधित जन समस्याओं को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का संचालन विधायक प्रतिनिधि अजय राजपूत की तरफ से किया गया। निवासियों ने जीडीए अधिकारियों को क्रासिंग रिपब्लिक से संबंधित मुख्य जन समस्याओं जैसे कि रोड़ कनेक्टिविटी क्रासिंग रिपब्लिक से एनएच 24 तथा टाऊनशिप से नोएडा गौर सिटी तक कि रोड़ का चौड़ीकरण, टाउनशिप में अग्निशमन केंद्र की स्थापना, सोसाइटीयों में गंगा वाटर सप्लाई, हाउस टैक्स तथा सोसाइटीयों के कम्पलीशन सर्टिफिकेट जैसे मुद्दों पर चर्चा की तथा रेसिडेंट्स द्वारा साइन किया गया पत्र सौंपा।
बैठक के बाद जीडीए तथा रेसिडेंट्स की टीम ने इंच से क्रासिंग की तरफ जाने वाली सड़क तथा क्रासिंग रिपब्लिक से नोएडा गौर सिटी की तरफ जाने वाली सड़क का मुआयना किया। जीडीए द्वारा पहुची टीम की तरफ से क्रासिंग रिपब्लिक निवासियों की समस्याओं पर जल्द से जल्द संज्ञान लेते हुए नियमानुसार कार्यवाही का भरोसा दिया गया। बैठक में जीडीए की तरफ से तहसीलदार दुर्गेश सिंह तथा जीडीए के अन्य अधिकारी मौजूद रहे, वही क्रासिंग रिपब्लिक निवासियों की तरफ से अजय राजपूत, विनोद त्यागी, दीपशिखा महेशवरी, सोनिका नागी, रिचा भदौरिया, राहुल प्रकाश, सुमित श्रीवास्तव, यू के गुप्ता, डी के चौहान उपस्थित रहें।