वार्ड 78 के विकास कार्यों से क्षेत्र की जनता है बेहद उत्साहित

Share

गाजियाबाद। नगर निगम लगातार विकास कार्यों को प्राथमिकता दे रहा है। ऐसे में भाजपा महामंत्री पप्पू यादव वार्ड 78 के विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराने का शानदार प्रयास करते हुए नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी में वार्ड 78 मे महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान ने राधा कृष्णा पार्क सोसाइटी मे 586 के पीछे की सर्विस लाईन मे टाईल और नाली निर्माण के कार्य का उद्घाटन किया।

ऐसे मौके पर श्री पहलवान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार हमेशा ही विकास कार्यों को प्राथमिकता देती है क्योंकि पार्टी का मूल मंत्र सबका साथ सबका विकासहै। जिसके चलते जनपद गाजियाबाद में लगातार विकास कार्य कराए जा रहे हैं ताकि जनपद की जनता को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने कहा कि आज जनपद में जिस तरह के विकास हो रहे हैं उन को देखते हुए कहा जा सकता है कि पूर्व की सरकारों ने ऐसा काम किया होता तो निश्चित रूप से आजा जनता को बहुत सुविधा मिल चुकी होती लेकिन योगी सरकार ने जनता की सुविधाओं का ख्याल रखते हुए जमीनी स्तर पर काम किया है।

जिसका फायदा प्रदेश की जनता को मिल रहा है वही इस मौके पर मुख्य रूप से सोशल वेलफेयर सोसाइटी अध्यक्ष डी न कॉल , राधा कृष्णा मार्ग सचिव देवेन्द्र चौहान , आर के गुप्ता ,मोहित , प्रेम त्यागी , आरपी सिंह , आदित्य , विनोद माथुर, केशव सक्सेना , राजेंद्र कोकारिया , भूषण लाल , सुमन सती , मुनेश कसाना , राधा रावत , इंद्रा भाकुनी , शिखा जैन , दिपिका शर्मा , भक्ति सिंह, अन्नू चौधरी , इंदु तोमर, दिनेश माथुर , प्रतीक माथुर मीडिया प्रभारी आदि कार्यकर्त्ता निवासी सम्मिलित हुए ।