करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष के बेटे की रहस्यमई मौत

Share

गाजियाबाद। करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल अम्मू राघव के बेटे अनिरुद्घ राघव ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस का कहना है कि आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है। कविनगर थाना क्षेत्र की लैंडक्रफ्ट सोसायटी में 32 वर्षीय अनिरुद्घ राघव अपनी पत्नी के साथ रहते थे। सहारनपुर में उनका कंस्ट्रक्शन का काम था तो वहीं अनिरुद्घ के पिता सूरजपाल राघव जो करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं, वह गुरुग्राम में रहते हैं।

बीती रात अनिरुद्घ राघव ने लैट में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली लेकिन पत्नी को सुबह इसका पता चला जिसके बाद घर में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार अनिरुद्घ राघव ने लंदन से पढ़ाई की थी और वह लेक्चरर भी थे। पता चला है कि वह अक्सर लोगों को सही मार्ग पर चलने और आत्महत्या न करने की प्रेरणा देते थे लेकिन खुद उनके द्वारा आत्महत्या किए जाने को लेकर लोग हैरान हैं। इंस्पेक्टर कविनगर अजय कुमार ने बताया कि घटना के बाद पत्नी भी बेसुध हो गईं थी।