महायोजना 2031 को लेकर जीडीए में आयोजित हुई बैठक

Share

गाजियाबाद। महायोजना 2031 को लेकर गाजियाबाद विकास प्राधिकरण जीडीए के द्वारा आमंत्रित किए जा रहे सुझाव के दौरान बिल्डर एसोसिएशन के महामंत्री मनोज गोयल ने कहा कि दुर्भाग्य पूर्ण स्थिति ये है कि प्राधिकरण अथवा आवास विकास परिषद के द्वारा आवासीय कालोनी तो विकसित की जाती है,लेकिन उनमें सरकारी अस्पताल एवं सरकारी स्कूल के लिए जमीन नहीं छोडी जाती, प्राधिकरण को चाहिए कि महायोजना तैयार करने के दौरान तमाम कालोनियों के बीच सरकारी स्कूल एवं सरकारी अस्पताल के लिए जमीन की उपलब्धता पर प्राथमिकता दी जाए।

श्री गोयल ने कहा कि दुर्भाग्य पूर्ण स्थिति ये है कि जीडीए के द्वारा हिंडनपार में जो इंदिरापुरम, कौशांबी एवं वैशाली आदि विकसित की,उनमें सरकारी अस्पताल एवं स्कूल के लिए जमीन नहीं छोडे जाने के चलते लोगों को इलाज के लिए दिल्ली के सरकारी अस्पताल अथवा प्राइवेट नर्सिंग होम की शरण लेनी पडती है। बीते साल लाकडाउन के दौरान हिंडनपार के लोगों के सामने चुनौतियों से जुझना पडा। अभी भी कोरोना पीडितों को इलाज के लिए दिल्ली भागना पडता है। इससे ज्यादा दूसरी शर्मनाक स्थिति नहीं हो सकती है कि क्षेत्र के अनेक परिवार की बेटियां शिक्षा हासिल करने के लिए दिल्ली जाती हैं