कांग्रेस ने जिला पंचायत चुनाव के लिए फूंका बिगुल

Share

गाजियाबाद। जिला कांग्रेस कमेटी की एक बैठक पंचायत चुनाव की तैयारी के लिए आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विजेंद्र यादव द्वारा की गई । बैठक में पंचायत चुनाव लड़ने के इच्छुक प्रत्याशियों से आवेदन पत्र आमंत्रित लिए गए तथा समस्त वार्डों से
संभावित अच्छे व सक्रिय प्रत्याशियों का चयन कर उन्हें पूर्ण रूप से समस्त संसाधन उपलब्ध कराकर विजयी बनाने की रूपरेखा बनाई गई। जिला अध्यक्ष विजेंद्र यादव ने संगठन के समस्त पदाधिकारियों को जनपद की समस्त ग्राम पंचायतों में कांग्रेस के प्रत्याशियों को विजई बनाने हेतु उनकी भूमिका से अवगत कराया।

बैठक को कांग्रेस विधि विभाग के चेयरमैन रजनीकांत राजू एडवोकेट, अशोक कुमार एडवोकेट, त्रिलोक सिंह, विजय पाल सिंह, मनोज चौधरी, सुनील शर्मा, अमोल वशिष्ठ,सुनीता उपाध्याय, मोहम्मद हनीफ,राजकुमार गहरा, हाजी रियासत अली, लक्ष्मी लख्मीचंद, यामीन मलिक ने भी बैठक को संबोधित किया। बैठक मे हुमायूं मिर्जा बेग रति पाल शर्मा राम प्रकाश कश्यप आनंद।कुमार त्यागी उर्फ सोनू, सरताज अली,महेश चंद त्यागी, ओंकार सिंह, मोहम्मद रुखसार ग़ज़ला अकबर, दिनेश शर्मा, नईम खान, रिजवान अली, बाबूराम आर्य, तान्या कपूर,संजना तरुण गुप्ता मोनिका उपाध्याय अनीता शर्मा राजेंद्र शर्मा मोहम्मद जाकिर अली साकिर समझ खोरा आशीष प्रेमी आदि पदाधिकारी एवं वरिष्ठ कांग्रेस जनों ने भाग लिया।