गाजियाबाद। एआईएमआईएम के प्रवक्ता एवं प्रदेश कोषाध्यक्ष आदिल अलविदा कहना है कि आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी गठबंधन के जरिए उत्तर प्रदेश में अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराएगी। उन्होंने कहा कि आने वाले वक्त में यह तय है कि अब मुस्लिम वोटों का ध्रुवीकरण नहीं हो सकेगा। मुस्लिम समुदाय सहित प्रदेश की समझदार जनता विकास आपसी भाईचारे और सभी वर्गों को साथ लेकर चलने वाले गठबंधन को प्रदेश की कमान सौंप देगी। एक सवाल के जवाब में श्री अल्वी ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी, समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ओवैसी को भाजपा का एजेंट बताते हैं क्योंकि उन्हें डर है कि श्री ओवैसी अपनी नेतृत्व क्षमता के चलते तेजी से एआईएमआईएम दायरा बढ़ा रहे हैं। पार्टी ने महाराष्ट्र के बाद बिहार चुनाव में भी दमदार उपस्थिति दर्ज की है जिसके बाद अब बंगाल और उत्तर प्रदेश के चुनाव में भी पार्टी पूरे दमखम के साथ जनता के बीच उतर चुकी है। श्री अल्वी ने एक स्थानीय रेस्टोरेन्ट में पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक की।
जहां युवा नेता सतीश बिधूड़ी ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण करते हुए कहा कि वे श्री ओवैसी की नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी उन्हें जो भी जिम्मेदारी देगी वह उसे पूरी मेहनत लगन और ईमानदारी से निभाएंगे। चर्चा है कि सतीश बिधूड़ी को पार्टी में बहुत जल्द ही बहुत महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिल सकती है। जहां वे आगामी विधानसभा चुनाव में भी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं। गौरतलब है कि इस मौके पर यासीन चौधरी, हाजी आरिफ, मोहम्मद खालिद मलिक, डॉ नासिर, चांद अल्वी, मोहसिन चौधरी, डॉ निसार अहमद, मंसूरी अख्तर, वकील अहमद, राजू भाटी, शहीद चौधरी,चौधरी हकीकत,परवेज, शबलु तोमर, चौधरी फतेहायाब, सुदेश बिधूड़ी, दीपक कुमार आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।