बागपत। पंचायत चुनाव की सरगर्मियां तेज होते ही अवैध शराब की तस्करी बढ़ गयी है। पुलिस ने एक मकान में छापा मारकर हरियाणा मार्का 108 पेटी अवैध शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।
यह है मामला
इंस्पेक्टर देवेश कुमार सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर गुरुवार की रात धनौरा सिल्वरनगर गांव में एक मकान में दबिश दी। जहां हरियाणा से तस्करी करके लायी गयी 108 पेटी अवैध देशी शराब, 15 लीटर स्पिरिट व एक कट्टा यूरिया बरामद किया। मौके से दो शराब तस्करों महेंद्र बैरागी पुत्र रामनिवास व बाबूराम पुत्र हरिकिशन सैनी दोनो निवासी धनौरा सिल्वरनगर को गिरफ्तार किया। जबकि एक तस्कर जैनू पुत्र प्रेम सिंह मौके से फरार हो गया। बरामद शराब पंचायत चुनाव के दौरान इस्तेमाल करने के लिए हरियाणा से तस्करी कर मंगाई गई थी। गिरफ्तार किए गए दोनो आरोपितों का चालान कर बागपत न्यायालय में पेश किया गया। फरार तस्कर की गिरफ्तारी के लिए दबिशें दी जा रही हैं।