चार हजार की रिश्वत मांगी थी, चार साल की कैद हुई रोपड़ जेल के पूर्व चिकित्सा अधिकारी को

Share

चार हजार रुपये की रिश्वत मामले में सोमवार को सीबीआई के जज सुशील कुमार गर्ग की विशेष अदालत ने रोपड़ की जिला जेल के पूर्व चिकित्सा अधिकारी राजीव जस्सी को चार साल की सजा सुनाई है। साथ ही दोषी पर 50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।

2014 में राजीव जस्सी के खिलाफ डॉली रानी नाम की महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद सीबीआई ने आरोपी के खिलाफ धारा 120 बी और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7, 13 (1) (डी), 13(2) के तहत मामला दर्ज किया था।

डॉली रानी ने सीबीआई को शिकायत में बताया था कि उनका बेटा किसी मामले में रोपड़ जेल में बंद था। बेटे के स्वास्थ्य में परेशानी के चलते उसे इलाज के लिए पीजीआई रेफर करना था। डॉली ने राजीव जस्सी पर आरोप लगाया था कि उन्होंने पीजीआई रेफर करने के नाम पर उससे चार हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी।

आरोपी राजीव ने यह भी कहा था कि यदि वह चार हजार रुपये नहीं दे सकती तो उसे एक्वागार्ड दे दे। इसके बाद डॉली ने मामले की सूचना सीबीआई को दे दी। सीबीआई ने जाल बिछाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था।